Friday, March 29, 2024
Advertisement

अब आप एक ही Gmail खाते के जरिए कर पाएंगे एकाधिक ईमेल खातों को मैनेज

गूगल ने सोमवार को कहा कि एंड्रॉयड डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए वो मोबाइल जीमेल एप्लिकेशन को अपडेट कर रहे है जिसके जरिए वो एक खाते से एकाधिक ईमेल खातों को मैनेज कर सकेंगे। "आज ही

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: March 31, 2015 13:53 IST
- India TV Hindi

गूगल ने सोमवार को कहा कि एंड्रॉयड डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए वो मोबाइल जीमेल एप्लिकेशन को अपडेट कर रहे है जिसके जरिए वो एक खाते से एकाधिक ईमेल खातों को मैनेज कर सकेंगे।

"आज ही से 'आल इनबॉक्स' के विकल्प के जरिए आप एक ही बार में अपने सभी मेल देख पाने में सक्षम हो सकेंगे", गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर रेगिस डीकैंप्स में अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा।

"इस तरह, आप बिना खातों (जैसे याहू, आउटलुक) को बदले अपने सभी संदेशों को पढ़ सकते और उनका जवाब भी दे सकते हैं।"

इस नई एप्लिकेशन के जरिए आप प्रतिद्वंद्वी सेवाओं जैसे याहू और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के ईमेल को एकत्रित कर पाएंगे।

जीमेल ने उपयोगकर्ताओं को डेस्कटॉप कंप्यूटर से एकाधिक खातों का उपयोग करने की अनुमति दी थी, लेकिन नए एप में बड़े आराम से विभिन्न ईमेल सेवाओं को इनबॉक्स में एकीकृत करने की क्षमता है जिसमे सर्च और पूर्ववालोकन जैसे फीचर्स भी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement