Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. नागपुर T20: बूमराह की वो 12 गेंद जिसने पलटा पासा

नागपुर T20: बूमराह की वो 12 गेंद जिसने पलटा पासा

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: January 30, 2017 8:30 IST
  • तीन मैचों की टी20 सिरीज़ में पहला मैच हारने के बाद नागपुर में भारत के लिए जीतना बहुत ज़रुरी था ताकि सिरीज़ पर कब्ज़ें की उम्मीद बरक़रार रहे। लेकिन भारत अपनी पारी में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 144 रन ही बना सका। मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मज़बूत थी और लग रहा था कि इस मैच के साथ ही इंग्लैंड सिरीज़ भी जीत जाएगी लेकिन बूमराह ने वो कर दिखाया जो एकदम नामुमकिन लग रहा था। तस्वीरों में देखें बूमराह ने कैसे अपनी 12 बॉलों पर इंग्लैंड की कस दी नकेल।
    तीन मैचों की टी20 सिरीज़ में पहला मैच हारने के बाद नागपुर में भारत के लिए जीतना बहुत ज़रुरी था ताकि सिरीज़ पर कब्ज़ें की उम्मीद बरक़रार रहे। लेकिन भारत अपनी पारी में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 144 रन ही बना सका। मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मज़बूत थी और लग रहा था कि इस मैच के साथ ही इंग्लैंड सिरीज़ भी जीत जाएगी लेकिन बूमराह ने वो कर दिखाया जो एकदम नामुमकिन लग रहा था। तस्वीरों में देखें बूमराह ने कैसे अपनी 12 बॉलों पर इंग्लैंड की कस दी नकेल।
  • बूमराह जब 18वां ओवर डालने आए, इंग्लैंड को 18 ओवर में 27 रन की दरकार थी। बूमराह के सामने थे जोस बटलर जो आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।
    बूमराह जब 18वां ओवर डालने आए, इंग्लैंड को 18 ओवर में 27 रन की दरकार थी। बूमराह के सामने थे जोस बटलर जो आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।
  • बूमराह ने पहली बॉल गुड लेंथ पर डाली। बटलर को बड़ा शॉट खेलने का मौक़ा ही नही दिया। बटलर ने अपना शॉट चैक किया और बॉल कवर्स पर चली गई और इस तरह कोई रन नही मिला। दूसरी बॉल बूमराह ने ऑफ स्टंप पर डाली, बटलर ने कट करने की कोशिश की लेकिन बॉल उतनी भी शॉर्ट नही थी। फिर कोई रन नहीं। तीसरी बटलर ने तीसरी बॉल को पाइंट पर खेलकर एक रन ले लिया।
    बूमराह ने पहली बॉल गुड लेंथ पर डाली। बटलर को बड़ा शॉट खेलने का मौक़ा ही नही दिया। बटलर ने अपना शॉट चैक किया और बॉल कवर्स पर चली गई और इस तरह कोई रन नही मिला। दूसरी बॉल बूमराह ने ऑफ स्टंप पर डाली, बटलर ने कट करने की कोशिश की लेकिन बॉल उतनी भी शॉर्ट नही थी। फिर कोई रन नहीं। तीसरी बटलर ने तीसरी बॉल को पाइंट पर खेलकर एक रन ले लिया।
  • चौथी बॉल पर बूमराह के सामने अनुभवी जो रुट थे। बूमराह ने बॉल की गति से रुट को छका दिया और रुट कोई रन नहीं बना पाए। पांचवी बॉल भी बूमरहा ने स्लो पेंकी और रुट इसे भी समझ नही पाए। रुट ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। रुट पर तनाव साफ़ देखा जा सकता था और इसी तनाव की वजब से उन्होंने बूमराह की छठी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन क़िस्मत वाले रहे कि बॉल हवा में रहने के बावजूद मिडविकेट और लॉंगऑन के बीच गिर गई और इंग्लैंड को दो रन मिल गए।
    चौथी बॉल पर बूमराह के सामने अनुभवी जो रुट थे। बूमराह ने बॉल की गति से रुट को छका दिया और रुट कोई रन नहीं बना पाए। पांचवी बॉल भी बूमरहा ने स्लो पेंकी और रुट इसे भी समझ नही पाए। रुट ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। रुट पर तनाव साफ़ देखा जा सकता था और इसी तनाव की वजब से उन्होंने बूमराह की छठी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन क़िस्मत वाले रहे कि बॉल हवा में रहने के बावजूद मिडविकेट और लॉंगऑन के बीच गिर गई और इंग्लैंड को दो रन मिल गए।
  • आशीष नेहरा ने 19 वां ओवर फ़ेंका और 16 रन दे डाले जिसमें एक चौक्का और एक छक्का शामिल था।
    आशीष नेहरा ने 19 वां ओवर फ़ेंका और 16 रन दे डाले जिसमें एक चौक्का और एक छक्का शामिल था।
  • अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 8 रन बनाने थे और दीवार पर इबारत साफ थी कि मैच अब भारत के हाथ से निकल चुका है। कप्तान कोहली ने एक बार फिर बॉल बूमराह को थमा दी। स्टेडियम में लोग दम साधे बैठे थे। बूमराह की पहली ही बॉल पर रुट lbw हो गए। अंपायर के फ़ैसले पर सवाल किए जा सकते हैं लेकिन बूमराह ने टीम में नये सिरे से जान फूंक दी। नये बल्लेबाज़ अली ने बूमराह की अगली बॉल पर लेग साइड पर एक रन ले लिया। अब इंग्लैंड को 4 बॉल पर 7 रन बनाने थे और सामने थे बटलर। बूमराह ने तीसरी बॉल स्लो कटर डाली और लेंथ भी अच्छी रखी। बटलर ने बल्ला घुमाया लेकिन बल्ले और बॉल की मुलाक़ात नही हो सकी।
    अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 8 रन बनाने थे और दीवार पर इबारत साफ थी कि मैच अब भारत के हाथ से निकल चुका है। कप्तान कोहली ने एक बार फिर बॉल बूमराह को थमा दी। स्टेडियम में लोग दम साधे बैठे थे। बूमराह की पहली ही बॉल पर रुट lbw हो गए। अंपायर के फ़ैसले पर सवाल किए जा सकते हैं लेकिन बूमराह ने टीम में नये सिरे से जान फूंक दी। नये बल्लेबाज़ अली ने बूमराह की अगली बॉल पर लेग साइड पर एक रन ले लिया। अब इंग्लैंड को 4 बॉल पर 7 रन बनाने थे और सामने थे बटलर। बूमराह ने तीसरी बॉल स्लो कटर डाली और लेंथ भी अच्छी रखी। बटलर ने बल्ला घुमाया लेकिन बल्ले और बॉल की मुलाक़ात नही हो सकी।
  • चौथी बॉल बूमराह ने क्रीज़ से दूर से फेंकी जिसे बटलर ने पुल करने की कोशिश की लेकिन बॉल तेज़ी से अंदर आ गई और विकेट जगमागने लगे यानी डेंजर मैन बोल्ड हो गए। पांचवी बॉल पर एक बाय रन मिला।
    चौथी बॉल बूमराह ने क्रीज़ से दूर से फेंकी जिसे बटलर ने पुल करने की कोशिश की लेकिन बॉल तेज़ी से अंदर आ गई और विकेट जगमागने लगे यानी डेंजर मैन बोल्ड हो गए। पांचवी बॉल पर एक बाय रन मिला।
  • अंतिम बॉल पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिये थे लेकिन अली कुछ नहीं कर सके और बूमराह बन गए हीरो। भारत ने ये रोमांचक मुक़ाबला पांच रन से जीतकर सिरीज़ में बराबरी कर ली।
    अंतिम बॉल पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिये थे लेकिन अली कुछ नहीं कर सके और बूमराह बन गए हीरो। भारत ने ये रोमांचक मुक़ाबला पांच रन से जीतकर सिरीज़ में बराबरी कर ली।