Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. बेंगलुरु T20: चहल ने कैसे 6 बॉल पर किया 6 अंग्रेज़ों को चलता

बेंगलुरु T20: चहल ने कैसे 6 बॉल पर किया 6 अंग्रेज़ों को चलता

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: February 02, 2017 14:32 IST
  • बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में टी सिरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में जब इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी तो मैच के आंकड़े उसके ख़िलाफ थे। ख़िलाफ़ इसलिये कि यहां बड़े बड़े टारगेट आसानी से चेज़ होते रहे हैं। इंडिया को शुरुआत अच्छी नही मिली और कप्तान दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर रन आउट हो गए। लेकिन बाद में रैना (63), धोनी (56) और युवराज (27) ने स्कोर 202 तक पहुंचा दिया। अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाज़ों पर था कि वे कैसे इंग्लिश बल्लेबाज़ों को रोकेंगे। काम आसान नही था लेकिन यजुवेंद्र चहल ने ऐसी गेंदबाज़ी की कि मैच एक तरफ़ा ही हो गया। यहां हम आपको बता रहे हैं चहल ने कैसे छह विकेट झटके।
    बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में टी सिरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में जब इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी तो मैच के आंकड़े उसके ख़िलाफ थे। ख़िलाफ़ इसलिये कि यहां बड़े बड़े टारगेट आसानी से चेज़ होते रहे हैं। इंडिया को शुरुआत अच्छी नही मिली और कप्तान दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर रन आउट हो गए। लेकिन बाद में रैना (63), धोनी (56) और युवराज (27) ने स्कोर 202 तक पहुंचा दिया। अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाज़ों पर था कि वे कैसे इंग्लिश बल्लेबाज़ों को रोकेंगे। काम आसान नही था लेकिन यजुवेंद्र चहल ने ऐसी गेंदबाज़ी की कि मैच एक तरफ़ा ही हो गया। यहां हम आपको बता रहे हैं चहल ने कैसे छह विकेट झटके।
  • ओवर 1.3- आशीष नेहरा के पारी के पहले ओवर, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ एक रन दिया, के बाद कप्तान कोहली ने बॉल चहल को थमा दी। सामने थे जेसन रॉय और बिलिंग्स जैसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ जिनके बल्ले से रन किसी झरने की तरह निकलते हैं। रॉय ने चहल की पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर स्टेडियम में सन्नाटा फैला दिया। दूसरी बॉल पर रॉय को एक लेग बाय मिला। अब चहल के सामने थे बिलिंग्स जो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। चहल तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डालकर अंदर की तरफ लाए। बॉल ने बैट का किनारा लिया, पैड पर लगी और रैना ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। अंपायर को पहले कुच कंफ़्यूज़न था लेकिन बाद में बिलिंग्स आउट करार दिए गए। चहल की आने वाली आंधी का ये पहला झोंका था।
    ओवर 1.3- आशीष नेहरा के पारी के पहले ओवर, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ एक रन दिया, के बाद कप्तान कोहली ने बॉल चहल को थमा दी। सामने थे जेसन रॉय और बिलिंग्स जैसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ जिनके बल्ले से रन किसी झरने की तरह निकलते हैं। रॉय ने चहल की पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर स्टेडियम में सन्नाटा फैला दिया। दूसरी बॉल पर रॉय को एक लेग बाय मिला। अब चहल के सामने थे बिलिंग्स जो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। चहल तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डालकर अंदर की तरफ लाए। बॉल ने बैट का किनारा लिया, पैड पर लगी और रैना ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। अंपायर को पहले कुच कंफ़्यूज़न था लेकिन बाद में बिलिंग्स आउट करार दिए गए। चहल की आने वाली आंधी का ये पहला झोंका था।
  • ओवर 13.3- इस बीच इंग्लैंड दो विकेट खोकर 117 रन बना चुकी थी और 13 ओवर हो चुके थे। 14वां ओवर फिर चहल डाल रहे थे। पहली बॉल पर कप्तान मॉ़र्गन ने एक रन लिया फिर रुट ने भी दूसरी बॉल पर एक रन लेकर स्ट्राइक मॉर्गन को दे दिया। मॉर्गन 21 बॉलों पर 40 रन बनाकर खेल रहे थे और 4 चौक्के और तीन छक्के भी लगा चुके थे। चहल ने तीसरी बॉल ऑफॉ स्टंप से काफी बाहर डाली। मॉर्गन ने टर्न के ख़िलाफ़ ऑफ़ स्टंप से लेग की तरफ स्वीप करने की कोशिश की लेकिन बॉल ने बैट का टॉप किनारा लिया और डीप मिडविकेट की तरफ आसमान पर चली गई। बॉल इसके पहले कि ज़मीन को छूती, ऋषभ पंत ने कैच कर ली। अंतररा।्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत का ये पहला कैच था और चहल-आंधी का दूसरा झौंका।
    ओवर 13.3- इस बीच इंग्लैंड दो विकेट खोकर 117 रन बना चुकी थी और 13 ओवर हो चुके थे। 14वां ओवर फिर चहल डाल रहे थे। पहली बॉल पर कप्तान मॉ़र्गन ने एक रन लिया फिर रुट ने भी दूसरी बॉल पर एक रन लेकर स्ट्राइक मॉर्गन को दे दिया। मॉर्गन 21 बॉलों पर 40 रन बनाकर खेल रहे थे और 4 चौक्के और तीन छक्के भी लगा चुके थे। चहल ने तीसरी बॉल ऑफॉ स्टंप से काफी बाहर डाली। मॉर्गन ने टर्न के ख़िलाफ़ ऑफ़ स्टंप से लेग की तरफ स्वीप करने की कोशिश की लेकिन बॉल ने बैट का टॉप किनारा लिया और डीप मिडविकेट की तरफ आसमान पर चली गई। बॉल इसके पहले कि ज़मीन को छूती, ऋषभ पंत ने कैच कर ली। अंतररा।्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत का ये पहला कैच था और चहल-आंधी का दूसरा झौंका।
  • ओवर 13.4- चबल का न तो अभी ओवर ख़त्म हुआ था और न ही विकटों की भूख। अगली ही बॉल पर उन्होंने रुट को lbw कर दिया। ये फ़्लिपर थी। बॉल हालंकि शॉर्ट नही थी लेकिन रुट ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की और बॉल पैड पर खा बैठे। अंपायर को आउट देने में कोई दिक़्क़त नही हुई।
    ओवर 13.4- चबल का न तो अभी ओवर ख़त्म हुआ था और न ही विकटों की भूख। अगली ही बॉल पर उन्होंने रुट को lbw कर दिया। ये फ़्लिपर थी। बॉल हालंकि शॉर्ट नही थी लेकिन रुट ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की और बॉल पैड पर खा बैठे। अंपायर को आउट देने में कोई दिक़्क़त नही हुई।
  • ओवर 15.1- लगातार दो विकेट गिरने से इंग्लैंड के ख़ेंमे में हड़कंप मच गया और इंडिया को जीत सामने नज़र आने लगी। 16वें ओवर की पहली ही बॉल पर चहल ने अनुभवी मोईन अली को भी चलता कर दिया। चहल की ये बॉल ऑफ़ स्टंप के बाहर गिरी, अली ने लॉंग ऑन पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल ठीक से बल्ले पर आई नहीं और कोहली ने आसान सा कैच पकड़ लिया।
    ओवर 15.1- लगातार दो विकेट गिरने से इंग्लैंड के ख़ेंमे में हड़कंप मच गया और इंडिया को जीत सामने नज़र आने लगी। 16वें ओवर की पहली ही बॉल पर चहल ने अनुभवी मोईन अली को भी चलता कर दिया। चहल की ये बॉल ऑफ़ स्टंप के बाहर गिरी, अली ने लॉंग ऑन पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल ठीक से बल्ले पर आई नहीं और कोहली ने आसान सा कैच पकड़ लिया।
  • ओवर 15.4- दो बॉल बाद ही यानी 16वें ओवर की चौथी बॉल पर चहल को स्टोक्स के विकेट के रुप में चौथी बड़ी सफलता मिली। ये बॉल शार्ट थी, स्टोक्स ने पुल किया लेकिन सीमा रेखा पर रैना ने ज़रा सा उछलकर बॉल अपने हाथों में क़ैद कर ली। अंपायर ने देखा कि कहीं रैना ने रोप तो नहीं छुई लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि चहल का ये पांचवा विकेट है।
    ओवर 15.4- दो बॉल बाद ही यानी 16वें ओवर की चौथी बॉल पर चहल को स्टोक्स के विकेट के रुप में चौथी बड़ी सफलता मिली। ये बॉल शार्ट थी, स्टोक्स ने पुल किया लेकिन सीमा रेखा पर रैना ने ज़रा सा उछलकर बॉल अपने हाथों में क़ैद कर ली। अंपायर ने देखा कि कहीं रैना ने रोप तो नहीं छुई लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि चहल का ये पांचवा विकेट है।
  • ओवर 15.6- इसी ओवर की आख़िरी बॉल पर चहल ने जॉर्डन को धोनी के हाथों स्टंप करवा दिया और बन गए मैन ऑफ द सिरीज़। भारत ने ये मैच 75 रन से जीतकर सिरीज़ भी अपने नाम कर ली।
    ओवर 15.6- इसी ओवर की आख़िरी बॉल पर चहल ने जॉर्डन को धोनी के हाथों स्टंप करवा दिया और बन गए मैन ऑफ द सिरीज़। भारत ने ये मैच 75 रन से जीतकर सिरीज़ भी अपने नाम कर ली।