Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. भोपाल एनकाउंटर: जाने 8 सिमी अभियुक्तों पर क्या थे आरोप

भोपाल एनकाउंटर: जाने 8 सिमी अभियुक्तों पर क्या थे आरोप

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 01, 2016 11:39 IST
  • भोपाल सेंट्रल जेल से सोमवार तड़के फ़रार और फिर पुलिस मुठभेड़ में उसी दिन भोपाल के पास मारे गए सिमी के कथित आठ आतंकियों पर अहमदाबाद में 2008 और बिजनौर में 2014 में बम विस्फो़ट से लेकर खंडवा में सांप्रदायिक दंगे करवाने से संबंधित कई आरोप थे। हम आपको बताने जा रहे हैं इनके अपराधों का इतिहास।
    भोपाल सेंट्रल जेल से सोमवार तड़के फ़रार और फिर पुलिस मुठभेड़ में उसी दिन भोपाल के पास मारे गए सिमी के कथित आठ आतंकियों पर अहमदाबाद में 2008 और बिजनौर में 2014 में बम विस्फो़ट से लेकर खंडवा में सांप्रदायिक दंगे करवाने से संबंधित कई आरोप थे। हम आपको बताने जा रहे हैं इनके अपराधों का इतिहास।
  • शेख़ मेहबूब उर्फ़ गुड्डू उर्फ़ मलिक: मेहबूब 2013 खंडवा (म.प्र.) जेल से फ़रार। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी। इस विस्फ़ोट में वह घायल भी हुआ। इसी साल फिर गिराफ़्तार। 2011 में एक कांस्टेबल की हत्या में गिरफ़्तार। 2008 अहमदाबाद बम विस्फोट में आरोपी।
    शेख़ मेहबूब उर्फ़ गुड्डू उर्फ़ मलिक: मेहबूब 2013 खंडवा (म.प्र.) जेल से फ़रार। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी। इस विस्फ़ोट में वह घायल भी हुआ। इसी साल फिर गिराफ़्तार। 2011 में एक कांस्टेबल की हत्या में गिरफ़्तार। 2008 अहमदाबाद बम विस्फोट में आरोपी।
  • ज़ाकिर हुसैन उर्फ़ सादिक़: 2011 में एक कांस्टेबल की हत्या के मामले में मेहबूब के साथ सह-अभियुक्त। 2013 में खंडवा जेल से मेहबूब के साथ फ़रार। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी। इस साल राउरकेला से दोबारा गिरफ़्तार।
    ज़ाकिर हुसैन उर्फ़ सादिक़: 2011 में एक कांस्टेबल की हत्या के मामले में मेहबूब के साथ सह-अभियुक्त। 2013 में खंडवा जेल से मेहबूब के साथ फ़रार। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी। इस साल राउरकेला से दोबारा गिरफ़्तार।
  • अमजद उर्फ़ पप्पू उर्फ़ दाऊद: भोपाल जेल से भागने वालेमेहबूब और सादिक़ के ग्रुप का सदस्य। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी। इस साल राउरकेला से गिरफ़्तार। जून 2011 में भी हुआ था गिरफ़्तार। भोपाल में 2010 में एक फ़िनेंस कंपनी में डकैती में नामजद।
    अमजद उर्फ़ पप्पू उर्फ़ दाऊद: भोपाल जेल से भागने वालेमेहबूब और सादिक़ के ग्रुप का सदस्य। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी। इस साल राउरकेला से गिरफ़्तार। जून 2011 में भी हुआ था गिरफ़्तार। भोपाल में 2010 में एक फ़िनेंस कंपनी में डकैती में नामजद।
  • मोहम्मद सालिक उर्फ़ सल्लू: इस साल राउरकेला से मेहबूब, ज़ाकिर और अमजद के साथ गिरफ़्तार। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी लेकिन जेल तोड़कर बागने वाली गैंग का सद्सय नहीं। बिजनौर में बम विस्फोट तब हुआ था जब बम बनाया जा रहा था। इस मामले की NIA जांच कर रही है।
    मोहम्मद सालिक उर्फ़ सल्लू: इस साल राउरकेला से मेहबूब, ज़ाकिर और अमजद के साथ गिरफ़्तार। 2014 बिजोनौर बम विस्फोट में आरोपी लेकिन जेल तोड़कर बागने वाली गैंग का सद्सय नहीं। बिजनौर में बम विस्फोट तब हुआ था जब बम बनाया जा रहा था। इस मामले की NIA जांच कर रही है।
  • अकील खिलजी: कंडवा निवासी। कई मामलों में आरोपी। ये मामले 2000 में सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद के थे। खंडवा में सांप्रदायिक हिंसा में आरोपी। दो बार जेल। 2013 से जेल में था।
    अकील खिलजी: कंडवा निवासी। कई मामलों में आरोपी। ये मामले 2000 में सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद के थे। खंडवा में सांप्रदायिक हिंसा में आरोपी। दो बार जेल। 2013 से जेल में था।
  • मजीद नागोरी: मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िले में माहिदपुर का निवासी। 2013 में विस्फोटक ले जाने का आरोपी। मामला दर्ज होने के बाद फ़रार लेकिन बाद में कोर्ट में सरेंडर।
    मजीद नागोरी: मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िले में माहिदपुर का निवासी। 2013 में विस्फोटक ले जाने का आरोपी। मामला दर्ज होने के बाद फ़रार लेकिन बाद में कोर्ट में सरेंडर।
  • ख़ालिद अहमद: सोलापुर निवासी। ऑटो चलाता था, कुछ समय कबाड़ी का भी काम किया। 2013 में म.प्र पुलिस ने सोलापुर से जिन पांच लोगों को गिरफ़्तार किया उनमे से एक।
    ख़ालिद अहमद: सोलापुर निवासी। ऑटो चलाता था, कुछ समय कबाड़ी का भी काम किया। 2013 में म.प्र पुलिस ने सोलापुर से जिन पांच लोगों को गिरफ़्तार किया उनमे से एक।
  • मुजीब शेख़: अहमदाबाद निवासी। अहमदाबाद में सिमी से संबंधित मामलों में 2011 में म.प्र. पुलिस द्वारा गिरफ़्तार। 2008 अहमदाबाद सिरीयल बम विस्फ़ोट में आरोपी।
    मुजीब शेख़: अहमदाबाद निवासी। अहमदाबाद में सिमी से संबंधित मामलों में 2011 में म.प्र. पुलिस द्वारा गिरफ़्तार। 2008 अहमदाबाद सिरीयल बम विस्फ़ोट में आरोपी।