Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. Pics: मोदी के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बने ड्राइवर, हाइफा में समंदर किनारे कराई सैर

Pics: मोदी के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बने ड्राइवर, हाइफा में समंदर किनारे कराई सैर

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 06, 2017 19:12 IST
  • इजरायल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हाइफा के ओल्गा बीच भी गए। इस दौरान मोदी और दोनों जीप में बैठे। उस जीप को कोई और नहीं बल्कि खुद नेतन्याहू ड्राइव कर रहे थे और मोदी उनके साथ बगल में बैठे थे।
    Image Source : pti
    इजरायल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हाइफा के ओल्गा बीच भी गए। इस दौरान मोदी और दोनों जीप में बैठे। उस जीप को कोई और नहीं बल्कि खुद नेतन्याहू ड्राइव कर रहे थे और मोदी उनके साथ बगल में बैठे थे।
  • मोदी और नेतन्याहू समंदर में अंदर तक गए और दोनों ने साथ तस्वीर खिंचवाई
    Image Source : pti
    मोदी और नेतन्याहू समंदर में अंदर तक गए और दोनों ने साथ तस्वीर खिंचवाई
  • इज़राइल में मोदी मोबाइल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट देखने गए। इसके बाद दोनों नेताओं ने समंदर का मीठा पानी पीया।
    Image Source : pti
    इज़राइल में मोदी मोबाइल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट देखने गए। इसके बाद दोनों नेताओं ने समंदर का मीठा पानी पीया।
  • इससे पहले पीएम मोदी इज़राइल के हाइफा शहर पहुंचे और पहले विश्व युद्ध में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी
    Image Source : pti
    इससे पहले पीएम मोदी इज़राइल के हाइफा शहर पहुंचे और पहले विश्व युद्ध में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी
  • मोदी येरूशलम से हेलिकॉप्टर के जरिए नेतन्याहू के साथ हाइफा पहुंचे।
    Image Source : pti
    मोदी येरूशलम से हेलिकॉप्टर के जरिए नेतन्याहू के साथ हाइफा पहुंचे।
  • मोदी ने हाइफा में मेजर दलपत सिंह की याद में एक प्लेक का भी अनावरण किया। दलपत सिहं को हाइफा का हीरो कहा जाता है।
    Image Source : pti
    मोदी ने हाइफा में मेजर दलपत सिंह की याद में एक प्लेक का भी अनावरण किया। दलपत सिहं को हाइफा का हीरो कहा जाता है।
  • पीएम मोदी ने विजिटर बुक पर संदेश लिखा- सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं
    Image Source : pti
    पीएम मोदी ने विजिटर बुक पर संदेश लिखा- सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं