Friday, April 19, 2024
Advertisement

विवान शाह ने बताया वास्तविक फिल्मों में आया बदलाव

नसीरुद्दीन शाह ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार, जबरदस्त और चुनौतिपूर्ण किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। अब उनके बेटे विवान शाह भी अभिनय क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रहे हैं। वह अपने पिता नसीरुद्दीन शाह...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: March 27, 2017 11:19 IST
vivaan shah- India TV Hindi
vivaan shah

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार, जबरदस्त और चुनौतिपूर्ण किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। अब उनके बेटे विवान शाह भी अभिनय क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रहे हैं। वह अपने पिता नसीरुद्दीन शाह अभिनीत वास्तविक फिल्मों को देखते बड़े हुए हैं। विवान का कहना है कि भारतीय सिनेमा की खूबी उसका भावना-प्रधान और नाटकीय होना है, लेकिन आज के सिनेमा में वास्तविकता में बदलाव आया है और अब इसमें श्रमिक वर्ग की जगह मध्य वर्ग नजर आता है।

विवान ने कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा में यथार्थवादिता में बदलाव हुआ है और अब इसमें श्रमिक वर्ग की जगह मध्य वर्ग नजर आता है। पहले मेरे पिता, ओम पुरी, अमिताभ बच्चन और फिल्मों के अन्य अभिनेता श्रमिक वर्ग का किरदार निभाते थे, जैसे कि किसान, कुली, कारखानों के कर्मचारी आदि।" उन्होंने कहा, "अब जिसे हम यथार्थवादी सिनेमा कहते हैं, उसमें भी ऐसे किरदार मुश्किल से ही दिखाई देते हैं।" विवान का कहना है कि आजकल की फिल्मों के किरदार बदल गए हैं और अब इसमें मध्य वर्ग और उच्च वर्ग के किरदार नजर आते हैं।

उन्होंने कहा, "वे '9-5' की नौकरियां करते हैं और बेहतर जिंदगी के लिए प्रयास करते नजर आते हैं। मुझे लगता है कि यह सिनेमा का एक दिलचस्प दौर है, जिसमें 'ट्रैप्ड' और 'लाली की शादी में लड्ड दीवाना' जैसी फिल्में एक साथ नजर आती हैं।" विवान अपनी फिल्म 'लाली की शादी में लड्ड दीवाना' को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement