Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

विद्या बालन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताई कई खास बातें

विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। विद्या को बेबाक अदाकाराओं में से एक कहा जाता है। वह अपनी लोकप्रियता के हर पल का मजा लेती हैं, लेकिन अभिनय को अब भी विद्या एक 'काम' मानती हैं और उसे अपने निजी जीवन..

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: November 10, 2017 6:55 IST
vidya- India TV Hindi
vidya

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। विद्या को बेबाक अदाकाराओं में से एक कहा जाता है। वह अपनी लोकप्रियता के हर पल का मजा लेती हैं, लेकिन अभिनय को अब भी विद्या एक 'काम' मानती हैं और उसे अपने निजी जीवन पर हावी होने देना नहीं चाहती हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या का कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी लोकप्रियता उनके या उनके परिवार के निजी जीवन में खलल डाले। उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, '' मैंने काफी स्टारडम देखा है। मैंने स्टारडम से मिलनेवाली चीजों का आनंद भी उठाया है। लेकिन अंत में अभिनय एक काम है और मेरी हर संभव कोशिश रहती है कि मैं इसे बेहतरीन तरीके से करूं।''

उन्होंने कहा, ''सिद्धार्थ (विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर) अभिनेता नहीं हैं। मैं उनके बारे में वैसे नहीं बात कर सकती हूं, जिस तरह मैं खुद के बारे में बात कर सकती हूं। मुझे उनकी निजता का सम्मान करने की जरूरत है। ठीक इसी तरह मेरे परिवार के लोग कलाकार नहीं है। वह लोग सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आते हैं।'' बॉलीवुड में साल 2005 में 'परिणीता' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं विद्या बालन को इस फिल्म के बाद लगातार फिल्में मिलती रहीं। अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने बाद में फिल्मों के लिए हांमी भरना कम कर दिया क्योंकि उन्हें लगने लगा था कि फिल्में करने के अलावा भी जिंदगी है।

विद्या ने कहा, ''मैं सिर्फ फिल्मों के लिए जिंदा नहीं रहना चाहती हूं। इससे आगे भी मेरी जिंदगी है। जब मैं शूटिंग नहीं कर रही होती हूं तो मैं अपने में ही रहना चाहती हूं। मुझे ऐसा महसूस नहीं होता है कि सार्वजनिक मंचो पर आना आवश्यक है। मैं अब भी रविवार को बाहर नहीं जाती हूं। कैमरे के अलावा जीवन जीना मेरे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इन्हीं अनुभवों से मैं अपने किरदारों को बनाती हूं।'' विद्या को बॉलीवुड में बड़ी कामयाबी हासिल करने में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था और अभिनेत्री मानती हैं कि उनका संघर्ष अब भी संघर्ष जारी है। हालांकि विद्या मानती हैं कि अब संघर्ष अलग किस्म का हो गया है क्योंकि अब उनकी सफलता और विफलता की खबरें लोगों के बीच होती हैं।

विद्या ने कहा, '' संघर्ष जीवन का हिस्सा है। शुरुआत में संघर्ष यह था कि मैं शायद कभी अभिनेत्री न बन पाऊं या एक कुंठित कलाकार के तौर पर मर जाऊं। लेकिन अब संघर्ष सार्वजनिक है।'' अभिनेत्री अब सुरेश त्रिवेणी की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में मानव कौल और नेहा धूपिया हैं। यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement