Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ट्विंकल ने 18 साल की उम्र में ही कर लिया था ये बड़ा काम

ट्विंकल खन्ना ने एक अदाकारा के रूप में तो अपनी खास पहचान बनाई ही है साथ ही वह एक बेहतरीन लेखिका के रूप में भी उभरकर सामने आई हैं। ट्विंकल ने 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नामक अपनी लघु कहानियों का संग्रह पेश किया है।

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: November 23, 2016 12:35 IST
twinkle- India TV Hindi
twinkle

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक अदाकारा के रूप में तो अपनी खास पहचान बनाई ही है साथ ही वह एक बेहतरीन लेखिका के रूप में भी उभरकर सामने आई हैं। 1990 के दशक में अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकीं ट्विंकल खन्ना ने 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नामक अपनी लघु कहानियों का संग्रह पेश किया है। कहानियां महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं। अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने अपनी इस किताब के किरदार अपनी उस पहली पांडुलिपि से लिए हैं, जिसे उन्होंने 18 वर्ष की आयु में लिखा था।

इसे भी पढ़े:- 

ट्विंकल ने एक विशेष बातचीत में कहा, "मैंने 18 वर्ष की आयु में एक किताब आधी लिख ली थी। मेरी नई किताब 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के नोनी आपा और बिन्नी के चरित्र उसी किताब से लिए गए हैं। यह मेरा तीसरा प्रयास है, जो अंतत: प्रिंट हुआ है। मैं हमेशा से शब्दों की दुनिया में खोई रही। पहले एक पाठक की हैसियत से और अब एक पाठक और लेखिका के रूप में।"

अगली किताब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैंने अभी शुरूआत नहीं की है। मेरे पास देश की एक ऐसी अवस्था के बारे में विचार है, जहां उपेक्षा और उत्पीड़न की वजह से जीवन बहुत कड़वा है.. देखते हैं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement