Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सचिन तेंदुलकर की बायोपिक केरल और छत्तीसगढ़ में हुई टैक्स फ्री

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में बड़ा नाम हासिल करने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में रुख कर चुके हैं। उनके जीवन पर आधारित आगामी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: May 19, 2017 15:18 IST
sachin- India TV Hindi
sachin

मुंबई: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में बड़ा नाम हासिल करने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में रुख कर चुके हैं। उनके जीवन पर आधारित आगामी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता कई ज्यादा बढ़ गई है। अब खबर आई है यह फिल्म केरल और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित कर दी गई है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस संबंध में निर्णय संबंधित राज्यों के मंत्रिमंडल ने लिया।

200 नॉटआउट बैनर तले फिल्म फिल्म निर्माण करने वाले रवि भगचंदका ने कहा, "हमें खुशी है कि केरल और छत्तीसगढ़ के राज्यों में 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' कर मुक्त कर दी गई है।" उन्होंने कहा, "फिल्म एक शख्स की कड़ी मेहनत और दृढ संकल्प की कहानी है। यह आज के युवाओं को प्रेरित करने वाली है।" उन्होंने कहा, "इन राज्यों में कर छूट के लिए धन्यवाद। इससे कई लोग सचिन तेंदुलकर की प्रेरणादायक कहानी देख पाएंगे और जीवन के निराशाभरे दौर से उबरना सीख पाएंगे।"

जेम्स एस्र्किन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सचिन को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म के निर्माता रवि बागचंदका हैं। इसका संगीत आस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है। यह फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब ऋषि कपूर के पिता की भूमिका निभाएंगे अमिताभ बच्चन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement