Friday, April 19, 2024
Advertisement

लोगों के बीच 'बाहुबली' का जुनून खत्म नहीं करना चाहते राजामौली

‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने दुनियाभर में शानदार कमाई कर इतिहास रच दिया है। राजामौली का मानना है कि 'बाहुबली' की छवि फिल्म के स्तर से काफी आगे बढ़ चुकी है और इसमें अपार संभावनाएं हैं। राजामौली ने यह भी कहा कि वह 'बाहुबली' की कल्पना को यहीं समाप्त नहीं

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: May 19, 2017 14:09 IST
baahubali- India TV Hindi
baahubali

चेन्नई: फिल्मकार एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने दुनियाभर में शानदार कमाई कर इतिहास रच दिया है। राजामौली का मानना है कि 'बाहुबली' की छवि फिल्म के स्तर से काफी आगे बढ़ चुकी है और इसमें अपार संभावनाएं हैं। राजामौली ने यह भी कहा कि वह 'बाहुबली' की कल्पना को यहीं समाप्त नहीं करना चाहते और नहीं चाहते कि लोगों के बीच इसका जुनून कभी खत्म हो। ‘बाहुबली’ सीरीज की पहली फिल्म के पूरे एक साल बाद दूसरी फिल्म बीते महीने रिलीज हुई और 1000 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई।

लेकिन 'बाहुबली' की संकल्पना फिल्म के साथ खत्म नहीं हो जाती, बल्कि कॉमिक्स, काटरून सीरीज और उपन्यासों के माध्यम से भी यह लगातार अपने चाहने वालों को बांधे रह सकती है। राजामौली ने एक बयान में कहा, "हमने इन सब चीजों को लेकर 'बाहुबली' की एक दुनिया का निर्माण किया, जिसके जरिए लोग इसके एक-एक किरदार को अच्छी तरह जान सकें। फिल्म में किरदारों के जीवन का एक छोटा सा हिस्सा ही दर्शाया गया है, लेकिन उपन्यास, कॉमिक्स और काटरून सीरीज के जरिए 'बाहुबली' की दुनिया को विस्तार देने की अपार संभावनाएं हैं। इस कहानी में, कहानी के पीछे की कहानियों में, इसके किरदारों के बारे में जानने के लिए अनंत बाते हैं।"

'बाहुबली' सीरीज में कई कहानियां ऐसी थीं, जो फिल्मों में दशाई नहीं गईं। इसी कारण राजामौली और उनकी टीम ने अन्य माध्यमों से इन कहानियों को विस्तार से बताने का फैसला किया। राजामौली ने कहा, "इस फिल्म में हर किरदार की उत्पत्ति के पीछे कई कहानियां हैं। कुछ ऐसे अच्छे दृश्य हैं, जिन्हें बताया जाना जरूरी है। दुर्भाग्य से फिल्म एक ऐसा माध्यम है, जिसकी कुछ सीमाएं हैं और इसमें सभी कहानियां नहीं दर्शाई जा सकतीं। हम जानते हैं कि 'बाहुबली' के उपन्यास उस कमी को पूरा करेंगे।"

अगली स्लाइड में भी पढ़े:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement