Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ओम पुरी मौत मामला: पुलिस ने रिश्तेदारों और दोस्तों के बयान दर्ज किये

अभिनेता ओम पुरी की मौत के सिलसिले में पुलिस रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य के बयान दर्ज कर रही है।

Bhasha Bhasha
Published on: January 11, 2017 23:40 IST
Om puri- India TV Hindi
Image Source : PTI Om puri

मुम्बई: अभिनेता ओम पुरी की मौत के सिलसिले में पुलिस रिश्तेदारों, मित्रों और अन्य के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उनकी उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सिलसिले में रिश्तेदारों, पड़ोसियों और मित्रों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं जिसमें उल्लेख है कि अभिनेता को सिर में हल्की चोट आयी थी।'

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पुलिस ने कहा कि इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। उनकी इमारत के सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी नहीं मिला है। 

गत सात जनवरी को मुम्बई पुलिस ने पुरी की मौत के सिलसिले में आकस्मिक मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी। पुरी की गत छह जनवरी को अंधेरी उपनगरीय क्षेत्र में लोखंडवाला कम्प्लेक्स स्थित अपार्टमेंट में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। ओमपुरी को चोट भी लगी थी जो संभवत: दिल का दौरा पड़ने पर फर्श पर गिरने से लगी थी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement