Friday, April 19, 2024
Advertisement

BFJA: मौसमी चटर्जी हुईं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

मौसमी चटर्जी को हालही में आयोजित किए गए 80वें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (बीएफजेए) अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मौसम चटर्जी ने अब तक के फिल्मी करियर में कई शानदार और जबरदस्त...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: April 21, 2017 14:51 IST
moushumi- India TV Hindi
moushumi

कोलकाता: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी को हालही में आयोजित किए गए 80वें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (बीएफजेए) अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मौसम चटर्जी ने अब तक के फिल्मी करियर में कई शानदार और जबरदस्त किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उनके अलावा भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अभिनेता आशीष विद्यार्थी को भी यहां

बाल कटवाए सोनू निगम ने, परेशानी झेलनी पड़ी बॉबी देओल को जानिए क्यों

अवार्ड से नवाजा गया है। अनुभवी निर्देशकों कौशिक गांगुली को 2016 में आई उनकी फिल्म ‘सिनेमावाला’, शिबोप्रसाद मुखर्जी-नंदिता राय की 2015 में रिलीज हुई ‘बेलासेशे’, 2014 में आई अनिरूद्ध रायचौधरी की ‘बुनो हांस’, श्रीजीत मुखर्जी की 2015 में आई ‘राजकहिनी’ और 2015 में ही रिलीज हुई गौतम घोष की ‘सनखाचिल’ को गुरुवीर रात यहां आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए पुरस्कृत किया गया।

बीएफजेए के प्रवक्ता ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से बीएफजेए पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया जा सका इसलिए इसमें हमने वर्ष 2014 से 2016 तक के सभी कामों को शामिल किया है।“ बीएफजेए फिल्मी जगत के पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1937 में हुई थी। बंगाली फिल्म के जाने माने अभिनेता प्रसनजीत चटर्जी को ‘सनखाचिल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया जबकि रितुपर्णो सेनगुप्ता को ‘राजकहिनी’ और पाओली दाम को ‘नतोकेर मोटो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के  पुरस्कार से नवाजा गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement