Thursday, April 25, 2024
Advertisement

‘पिंक’ कीर्ति कुल्हारी जादूई लगता है किसी भी किरदार को गढ़ना

कीर्ति कुल्हारी को पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘पिंक’ के लिए दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से खूब सराहाना हासिल हुई थी। अब वह जल्द ही फिल्मकार मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं। कीर्ति का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: April 27, 2017 18:45 IST
kirti- India TV Hindi
kirti

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म पिंक के लिए दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से खूब सराहाना हासिल हुई थी। अब वह जल्द ही फिल्मकार मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं। कीर्ति का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर किसी किरदार को गढ़ना एक रोचक और जादुई प्रक्रिया होती है। कीर्ति फिल्म में 1980 के दशक की एक कवयित्री के रूप में नजर आएंगी, जो हकलाती है।

कीर्ति ने कहा, "किसी किरदार को गढ़ने की प्रक्रिया इतनी जादुई होती है कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।" उन्होंने कहा, "फिल्म में अपने किरदार को समझने के दौरान मैंने महसूस किया कि हकलाहट इस किरदार का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए मैंने इस बात पर ध्यान देना शुरू किया कि हकलाहट उसके व्यक्तित्व, उसके आत्मविश्वास के स्तर, उसके लिए समाज की स्वीकार्यता और भावनात्मक अभिव्यक्ति जैसी अन्य चीजों पर कितना असर डाल सकती है।"

कुल्हारी ने अपने किरदार को सही ढंग से समझने के लिए एक स्पीच थेरेपिस्ट से भी मुलाकात की और साथ ही इस समस्या से पीड़ित लोगों पर भी गौर किया। कीर्ति ने कहा कि इससे उन्हें अपने किरदार को सही ढंग से निभाने में काफी मदद मिली।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement