Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

‘पद्मावती’ का ट्रेलर दिखाए जाने पर मध्यप्रदेश के सिनेमाघर में जमकर हुआ हंगामा

‘पद्मावती’ को लेकर इन दिनों काफी विवाद बना हुआ है। जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आती जा रही है इस फिल्म पर माहौल और भी ज्यादा गर्माता जा रहा है। अब इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ कस्बे के एक सिनेमाघर में दिखाए..

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: November 21, 2017 11:43 IST
padmavati- India TV Hindi
padmavati

बड़वानी: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर इन दिनों काफी विवाद बना हुआ है। जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आती जा रही है इस फिल्म पर माहौल और भी ज्यादा गर्माता जा रहा है। अब इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ कस्बे के एक सिनेमाघर में दिखाए जाने से आक्रोशित करणी सेना के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। अंजड़ की वीरेंद्र टॉकीज के संचालक धर्मेंद्र जैन ने बताया कि सेटेलाइट द्वारा एक फिल्म के प्रदर्शन के दौरान बीच में 'पद्मावती' फिल्म का ट्रेलर दिखा दिए जाने के चलते करणी सेना के लोगों ने सिनेमा गृह में पहुंचकर हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि हंगामा करने वालों में आसपास के गांव के लोग भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक ट्यूबलाइट भी तोड़ दी। जैन ने बताया कि वह व्यवस्था कर रहे हैं फिलहाल किसी भी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर न दिखाया जाए। नगर निरीक्षक आर.आर. चौहान ने बताया कि करणी सेना ने एक महीने पहले अंजड़ के तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर ‘पद्मावती’ के प्रदर्शन और उसके ट्रेलर के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा गृह में हंगामा किया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने पर स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण में कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सिनेमा गृह संचालक को हिदायत दी गई है कि जब तक फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं मिल जाती है। तब तक उस से जुड़े किसी भी अंश का प्रदर्शन न होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। (Bigg Boss 11: शो से बाहर आते ही बदली बेनाफ्शा, जिस प्रियांक संग करती थीं रोमांस अब उन्हें कहा भाई)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement