Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

जूनियर एनटीआर का ‘बिग बॉस’ है तेलुगू टेलीविजन का सबसे महंगा शो

'बिग बॉस' को दर्शकों के खूब पसंद किया ही जा चुका है। लेकिन अब ‘बिग बॉस’ के तेलुगू संस्करण को लेकर भी काफी चर्चा बनी हुई है। यह 15 जुलाई से प्रसारित होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस शो में तेलुगू के जाने माने अभिनेता जूनियर एनटीआर संचालक की भूमिका...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: July 05, 2017 13:26 IST
ntr- India TV Hindi
ntr

चेन्नई: हिन्दी टेलीविजन का लोकप्रिय विवादित शो 'बिग बॉस' को दर्शकों के खूब पसंद किया ही जा चुका है। लेकिन अब ‘बिग बॉस’ के तेलुगू संस्करण को लेकर भी काफी चर्चा बनी हुई है। यह 15 जुलाई से प्रसारित होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस शो में तेलुगू के जाने माने अभिनेता जूनियर एनटीआर संचालक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस शो से वह छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। एक बयान में इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि इस शो का पहला एपिसोड 15 जुलाई को प्रसारित होगा।

इस शो में 12 सेलिब्रिटी प्रतिभागियों को एक साथ एक घर में 70 दिनों के लिए रहना होगा। इस दौरान वह 60 कैमरों की निगरानी में होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं शो में रहते हुए कंटेस्टेंट का संपर्क पूरी दुनिया के साथ कट हो जाएगा। OMG! जब रणबीर और कैटरीना ऑटो में बिना कपड़ों के दिखे

बयान के अनुसार, "यह शो तेलुगू मनोरंजन जगत के लिए कई नई शुरुआत लेकर आ रहा है। यह तेलुगू टेलीविजन उद्योग का पहला सबसे महंगा शो है। इस शो में 10,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में सबसे बड़े सेटों में से एक और लगभग 750 लोग काम कर रहे हैं।" 'बिग बॉस' अंतर्राष्ट्रीय शो 'बिग ब्रदर' का भारतीय संस्करण है। यह सबसे सफल रियलिटी शो में से एक रहा है। हिंदी में इस शो के 10 ब्लॉकबस्टर कड़ियां प्रसारित हो चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement