Friday, March 29, 2024
Advertisement

कान फिल्मोत्सव में इस भारतीय फिल्म को मिला सम्मान

वेणिका मित्रा निर्देशित लघुफिल्म 'ऑल आइ वांट' ने (डाइवर्सिटी ऑफ कान्स शॉर्ट फिल्म शोकेस) 70वें कान्स फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीता है।

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: May 24, 2017 9:26 IST
cannes- India TV Hindi
cannes

कान्स: वेणिका मित्रा निर्देशित लघुफिल्म 'ऑल आइ वांट' ने (डाइवर्सिटी ऑफ कान्स शॉर्ट फिल्म शोकेस) 70वें कान्स फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीता है। फिल्मकार यह अवार्ड मिलने से बेहद खुश हैं। पुरस्कार मिलने से खुश वेणिका ने ईमेल के जरिए आईएएनएस को बताया, "मैं यह जानकर हैरान रह गई कि इतनी सारी शानदार फिल्मों के बीच मेरी छोटी सी फिल्म महोत्सव में विजेता घोषित हुई।"

उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि वहां मेरी फिल्म से भी कहीं ज्यादा बेहतर फिल्में थीं। मैं उन फिल्मों का समर्थन कर रह थी। कई लोगों द्वारा अपना काम पसंद किए जाने पर और विजेता बनने पर शानदार अनुभव हो रहा है। मैं आशा करती हूं कि अपने अगले प्रोजेक्ट में भी मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। इस फिल्म को बनाने में वित्तीय सहायता देने वालों की मैं शुक्रगुजार हूं।"

cannes

cannes

इस लघुफिल्म में साउंड (ध्वनि) पर काम करने वाले ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसूल पुकुट्टी ने ट्वीट किया, "'ऑल आइ वांट' ने कान्स फिल्म महोत्सव में 'डाइवर्सिटी ऑफ कान्स शॉर्ट फिल्म शोकेस' में दो अवार्ड जीता है..इस सम्मान को पाने वाली पहली भारतीय फिल्म।"

वेणिका से जब यह पूछा गया कि किस चीज ने उन्हें यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया, तो फिल्मकार ने बताया कि एक दिन जब उन्होंेने अपनी बाई को कुछ रुपये दिए और कहा कि अपनी बेटियों के लिए कुछ खरीद लेना, तो उसने रुपये के बजाय आम मांगा। यह सुनकर वह हैरान रह गईं, क्योंकि उनके लिए आम सस्ता था। बाई ने कहा, "आपके लिए यह भले ही सस्ता हो, लेकिन मेरे लिए तो यह बहुत महंगा है।" 

इस लघुफिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है, जो एक आम खरीदने की कोशिश करता है। फिल्म में आम खरीदने के लिए पैसे जुटाने के उसके संघर्ष को दिखाया गया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement