Friday, April 19, 2024
Advertisement

...तो इसलिए इम्तियाज को विदेश में शूटिंग करना लगता है मुश्किल

इम्तियाज अली ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मे देकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से सराहना बटोर चुके हैं। इम्तियाज का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: November 22, 2016 17:25 IST
imtiaz- India TV Hindi
imtiaz

पणजी: बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मे देकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से सराहना बटोर चुके हैं। इम्तियाज की फिल्मों की जहां एक तरफ दिलों को छू लेती हैं वहीं वह अपनी फिल्मों में विभिन्न खूबसूरत विदेशी जगहों को दिखाने के लिए भी मशहूर हैं। इम्तियाज का कहना है कि जैसा अधिकांश लोग मानते हैं उससे उलट विदेश में शूटिंग करना आसान नहीं है।

इसे भी पढ़े:- 

एनएफडीसी (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन) फिल्म बाजार के एक सत्र के दौरान निर्देशक ने कहा, "विदेशों में शूटिंग करना कम मुश्किल नहीं है। वास्तव में यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह देश कितना नौकरशाही वाला है। उदाहरण के लिए, मध्य यूरोप फिल्मांकन के लिए मुफीद जगह है और वे शूटिंग के लिए फिल्म निर्देशकों का स्वागत करते हैं।"

उन्होंने कहा, "दूसरी ओर लंदन में शूटिंग करना मुश्किल हैं, क्योंकि एक निर्देशक के रूप में दृश्यों को फिल्माने के दौरान आप स्वतंत्र महसूस नहीं करते।" इम्तियाज के अनुसार, जगह के लिहाज से अलग-अलग चुनौतियां सामने आती हैं। अपने देश में गांव में शूटिंग के दौरान शराबी लोगों का झुंड यूनिट को परेशान कर सकता है।

निर्देशक ने 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार', 'हाइवे' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में खूबसूरत जगहों को फिल्माया है। इम्तियाज ने बताया कि यात्रा के दौरान वह खुद को आजाद महसूस करते हैं और अगर उनके मन में कोई किरदार या कहानी उभरती है, तो उसकी बाद में रचना भी करते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement