Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महिला केंद्रित फिल्में बनते देखकर अच्छा लगता है: विद्या बालन

'पा' और 'कहानी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा है कि महिला केंद्रित फिल्मों का हिस्सा बनकर अच्छा लगता है...

IANS IANS
Published on: November 30, 2016 11:57 IST
Vidya Balan | PTI Photo- India TV Hindi
Vidya Balan | PTI Photo

नई दिल्ली: 'पा' और 'कहानी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा है कि महिला केंद्रित फिल्मों का हिस्सा बनकर अच्छा लगता है और अब बॉलीवुड में हिरोइनों को इस तरह के रोल्स के लिए चुना जा रहा है। 

एंटरेटनमेंट से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विद्या ने नई दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'कहानी 2' के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘समाज में महिलाओं की भूमिका बदल रही है। वह किसी व्यक्ति और उनके जीवन को अब डिफाइन नहीं करती। हमारे खुद के सपने, खुद का जीवन और खुद की ऐम्बिशन है। हम अपनी शर्तों पर जीने की कल्पना कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘महिला केंद्रित फिल्में बनते देखकर पर अच्छा लगता है। कई अभिनेत्रियां इस तरह के रोल कर रही हैं और इस तरह की कमर्शल फिल्में भी कर रही हैं।’ 

इन्हें भी पढ़ें:

 

उन्होंने कहा, ‘इसकी वजह से हमारे आसपास बदलाव हो रहे हैं। यह वास्तविकता और वास्तविक सिनेमा का प्रतिविंब है।’ सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी 'कहानी 2' 2 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें अर्जुन रामपाल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement