Thursday, April 25, 2024
Advertisement

राज कपूर का बनाया आरके स्टूडियो जलकर हुआ खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका

इस स्टूडियो में फिलहाल 'डांस इंडिया डांस' की शूटिंग भी होती थी। बताया जा रहा है वो हिस्सा पूरी तरह खाक हो गया है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 16, 2017 16:24 IST
rk studio- India TV Hindi
rk studio

नई दिल्ली: मुंबई के मशहूर आरके स्टूडियो में शनिवार को भीषण आग लग गई। राज कपूर द्वारा स्थापित इस स्टूडियो में लगी आग को बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई हैं। आग की लपटें काफी ज्यादा हैं इसलिए आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। आग लगने के बाद आस-पास की बिल्डिंग्स को खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्टूडियो में सजावट के लिए बिजली का काम करते वक्त यह आग लगी है। ज्यादातर चीजें लकड़ी की होने की वजह से आग काफी फैल गई है।

शो मैन नाम से मशहूर अभिनेता राज कपूर ने साल 1948 में इस स्टूडियो की स्थापना की थी। इस स्टूडियो में जो पहली फिल्म शूट हुई थी उसका नाम ‘आग’ था। मेरा नाम जोकर, श्री 420, आवारा जैसी न जाने कितनी फिल्में यहां शूट की गई हैं। यह स्टूडियो आजादी के एक साल बाद तैयार हुआ था। उस वक्त के लिहाज से यह स्टूडियो काफी बड़ा और मॉडर्न था।

इस स्टूडियो में फिलहाल 'डांस इंडिया डांस' की शूटिंग भी होती थी। बताया जा रहा है वो हिस्सा पूरी तरह खाक हो गया है।

आग के जो वीडियो सामने आए हैं उसे देखकर यह साफ पता चल रहा है कि आग काफी भयकंर है। अभी तक आग से हुए नुकसान का पता नहीं चला है लेकिन अनुमान है कि करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement