Saturday, April 20, 2024
Advertisement

100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को दिखाई जाएगी अक्षय-तापसी की 'नाम शबाना'

अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटो रही है। यह 2015 में आई नीरज पांडे की फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल है। 'बेबी' की टीम ने आगामी फिल्म 'नाम शबाना' की पहली स्क्रिनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: March 26, 2017 10:00 IST
naam shabana- India TV Hindi
naam shabana

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटो रही है। यह 2015 में आई नीरज पांडे की फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल है। 'बेबी' की टीम ने आगामी फिल्म 'नाम शबाना' की पहली स्क्रिनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। यह स्क्रीनिंग काफी स्पेशल होने वाली है। इसे खास इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसे वह दिल्ली की 100 महिला पुलिस अफसर, दिल्ली पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त के साथ देखेंगे।

फिल्म 'नाम शबाना' तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित एक स्पिन ऑफ फिल्म है, जो भारत में पहली स्पिन ऑफ फिल्म है। इसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। अपने किरदार के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है।

यह फिल्म की स्क्रीनिंग वहां मौजूद सभी महिला पुलिसकर्मियों को उनके कठिन परिश्रम और काम के लिए निष्ठा याद दिलाएगी। फिल्म के निर्मार्ताओं का मानना है कि महिला पुलिसकर्मी सही मायने में देश की सुपरहीरो हैं और इसीलिए उनकी ऊर्जा को सलाम करने का निर्णय लिया गया है।

फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं और अब तापसी का यह अंदाज सभी देखने के लिए बेताब हैं। शिवम नायर द्वारा निर्देशित 'नाम शबाना' में अक्षय कुमार, अनुपम खेर और पृथ्वीराज सुकुमराज जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। यह फिल्म 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement