Friday, March 29, 2024
Advertisement

'ट्यूबलाइट' देखने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लीजिए ये 10 बातें

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है।

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: June 22, 2017 17:03 IST
sohail khan- India TV Hindi
Image Source : PTI sohail khan

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि यह फिल्म कल यानी 23 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान अपने फैंस को ईदी देने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को रिलीज से पहले ही इतनी लोकप्रियता मिल गई है कि अब सभी की आंखे बॉक्स ऑफिस पर गड़ गई हैं कि हर साल की तरह सलमान की यह फिल्म भी रिकार्ड तोड़कर एक नया रिकार्ड कायम करेगी।

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' साल 2015 में आई हॉलीवुड फिल्म 'लिटिल बॉय' से प्रेरित है। 'ट्यूबलाइट' फिल्म में सलमान खान को देखने के लिए थिएटर में जाने से पहले इस फिल्म की कहानी से जुड़े इन 10 पाइंट्स को जरूर पढ़ लीजिए।

salman khan

Image Source : PTI
salman khan

1. फिल्म में लक्ष्मण (सलमान खान) और भरत (सोहेल खान) दोनों भाई हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध की घोषणा होती है और भरत, भारत की तरफ से युद्ध के लिए चला जाता है।

2. लक्ष्मण और भरत दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं, जैसा कि फिल्म के प्रोमो में दिखाई दे रहा है।

पत्रकार ने ट्यूबलाइट के बच्चे को समझा चाइनीज, पढ़िए फिर क्या हुआ?

sd

Image Source : PTI
sd

3. भारत-चीन युद्ध के बाद खबर आती है कि भरत युद्ध में मारा गया है।

4. लिटिल बॉय में भी दिखाया जाता है कि बच्चे के पिता द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे जाते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement