Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'अभिमान' के 44 साल पूरे होने पर अमिताभ ने बताई ये अनोखी बात

फिल्म 'अभिमान' के 44 साल पूरे होने पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें आजकल इस बात का पता नहीं चल पाया कि इस फिल्म का अधिकार किसके पास है।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 27, 2017 20:16 IST
amitabh- India TV Hindi
amitabh

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अभिमान' रिलीज हुए 44 साल पूरे हो चुके हैं। अमिताभ ने फिल्म के 4 दशक बीतने पर ट्विटर पर पोस्ट लिखा है। इस उपलक्ष्य में अमिताभ ने फिल्म से जुड़ी कुछ यादें साझा की साथ में अमिताभ ने ये भी बताया कि उन्हें आजकल इस बात का पता नहीं चल पाया कि इस फिल्म का अधिकार किसके पास है। ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'अभिमान' में जया बच्चन ने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में गायक अमिताभ अपनी पत्नी (जया) को भी गाना गाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब पत्नी उनसे ज्यादा सफल हो जाती है तो दोनों के बीच ईष्र्या बढ़ जाती है। 'अभिमान' के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "हमारी फिल्म के 44 वर्ष पूरे, जिसने मुझे और जया को एक साथ हमारे करियर के यादगार रचनात्मक पल दिए। ऋषि दा, एस.डी बर्मन का संगीत, मास्टर और लेखन में सभी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का समर्थन उत्कृष्ट था।"

फिल्म से लोकप्रिय गीत 'तेरी बिंदिया रे', 'नदिया किनारे', 'पिया बिना पिया बिना' और 'तेरे मेरे मिलन की ये रैना' जैसे गीत लोकप्रिय रहे।

अमिताभ का कहना है कि फिल्म के गीत अब भी यादगार हैं और कई लोगों का सपना है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अभिमान को 44 वर्ष पूरे! इससे और संगीत से जुड़ी यादें। हमेशा बेहतरीन रहेगी।"

फिल्मकार करण जौहर ने अमिताभ को लिखा कि 'अभिमान' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से है।

करण ने लिखा, "अमिताभ अंकल की फिल्म मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक। मैं जब भी इसे देखता हूं रोता हूं। यादगार संगीत और प्रस्तुति।"

इस वजह से बारिश में रिलीज करना चाहते थे शाहरुख ये गाना

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement