Friday, March 29, 2024
Advertisement

अमिताभ बच्चन ने कहा, इस काम में मदद करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा

अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर तरह की भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा है। बिग बी उन कलाकारों में से एक हैं जिसके चाहने वालों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर वर्ग के दर्शक शामिल हैं। उनका कहना है कि वह...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: December 04, 2017 9:00 IST
Amitabh bachchan- India TV Hindi
Amitabh bachchan

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर तरह की भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा है। बिग बी उन कलाकारों में से एक हैं जिसके चाहने वालों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर वर्ग के दर्शक शामिल हैं। उनका कहना है कि वह भारत के सिनेमाई इतिहास को दस्तावेज में पिरोने के किसी भी प्रयास में मदद करने को तैयार हैं। अमिताभ ने शनिवार को एस.एम.एम औसजा, करण बाली, राजेश देवराज और तनुल ठाकुर द्वारा लिखी गई एक किताब 'बॉलीवुड-द फिल्म्स! द सॉन्गस! द स्टार्स!' का विमोचन किया। यह एक व्यापक सचित्र मार्गदर्शिका और कॉफी टेबल बुक है, जो भारत के तड़क-भड़क वाले शहर को श्रद्धांजलि है। किताब, कुछ दिग्गज अभिनेताओं, फिल्मों और गीतों के बारे में सामान्य ज्ञान और तथ्यों से भरी है।

अमिताभ ने कहा, "भविष्य में, अगर औसजा या अन्य कोई हमारे इतिहास को लिखने या इसके बारे में बात करता है तो मैं आगे बढ़कर उनकी मदद और सहयोग करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। मुझे बहुत गर्व है कि औसजा ने मुझे किताब की भूमिका लिखने की जिम्मेदारी सौंपी और यह किताब बिल्कुल वही है, जो मैंने किताब के बारे में व्यक्त किया है .. वह समय भाग रहा है।" अमिताभ ने कहा, "शुरुआती दिनों में, मैं समझ सकता हूं कि संचार के इतने सारे माध्यम नहीं थे और इसलिए ऐसा कुछ संभव नहीं था, लेकिन अब ये हमारे पास हैं। कृपया इसे (इतिहास का लेखन) अधिक ध्यान, मूल्य और सम्मान दें, क्योंकि भारतीय फिल्म उद्योग वास्तव में एक बहुत सम्मानजनक स्थान है।"

सदी के महानायक ने किताब की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बॉलीवुड शब्द पसंद नहीं है। उन्होंने इसका इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया। देश में सिनेमा पर दस्तावेजी इतिहास की कमी पर उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा से पाया है कि हम बहुत काम करते हैं, और हम फिल्म उद्योग को 100 साल का बनाने जा रहे हैं, लेकिन वास्तव में हमारे पास हमारे काम का किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं है। कई बार मैंने अपने कई सहयोगियों और अन्य लोगों से इस बारे में बात की, जो फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं।" बिग बी ने अफसोस जताते हुए कहा, "ये वो क्षण हैं, जो खो चुके हैं और भूला दिए गए हैं, और हमें यह कभी नहीं पता चलेगा।" बता दें कि अमिताभ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement