Friday, April 19, 2024
Advertisement

अक्षय कुमार बोले- अगर मैं नहीं लायक, तो वापस ले लो नेशनल अवार्ड

अक्षय कुमार को हाल ही में अपने बेहतरीन भूमिकाओं के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्मानित किया गया था। लेकिन इसके बाद से ही वह आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। इस मामले चुप्पी तोड़ते हुए अब अक्षय ने कहा है कि...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: April 25, 2017 11:10 IST
akshay- India TV Hindi
akshay

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और जबरदस्त किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुके हैं। हाल ही में उन्हें अपने बेहतरीन भूमिकाओं के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्मानित किया गया था। लेकिन इसके बाद से ही वह आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। इस मामले चुप्पी तोड़ते हुए अब अक्षय ने कहा है कि बॉलीवुड में 25 साल तक काम करने के बाद भी लोगों को लगता है कि मैं इस पुरस्कार के काबिल नहीं, तो वे इसे वापस ले सकते हैं। अक्षय को उनकी फिल्म 'रुस्तम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया, जो नौसेना कमांडर के.एम. नानावटी से जुड़ी घटना पर आधारित है।

'चक दे...' गर्ल सागरिका घाटगे ने की क्रिकेटर जहीर खान से सगाई

पुरस्कार पाने के बाद मिली आलोचनाओं के बारे में अक्षय ने कहा, "मैं पिछले 25 साल से इस फिल्म जगत में काम कर रहा हूं और मैंने देखा है कि जब भी किसी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है, तो यह बहस जरूर छिड़ जाती है। मैंने 25 साल बाद यह पुरस्कार जीता है। अगर आपको लगता है कि मैं इसके काबिल नहीं, तो आप इसे वापस ले सकते हैं।"

अक्षय यहां मूवी स्टंट्स आर्टिस्ट संघ के एक समारोह में मौजूद थे, जो हिंदी फिल्मों में स्टंट करने वाले कलाकारों को बीमा प्रदान करता है। 'खिलाड़ी' और 'मोहरा' जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय अक्षय वर्तमान में देशभक्ति पर आधारित फिल्में कर रहे हैं। उन्होंने इस क्रम में 'रुस्तम' के अलावा 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'बेबी' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्में की हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement