Friday, April 19, 2024
Advertisement

आमिर की ‘दंगल’ ने रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म

आमिर खान के अभिनय से सजी फिल्म 'दंगल' हर दिन एक नई ऊंचाईयों को छू रही है। अब इस फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल यह फिल्म कुल 2000 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। बीते वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: June 27, 2017 11:58 IST
dangal- India TV Hindi
dangal

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान के अभिनय से सजी फिल्म 'दंगल' हर दिन एक नई ऊंचाईयों को छू रही है। अब इस फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल यह फिल्म कुल 2000 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। बीते वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक 'दंगल' 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बड़ी फिल्म भी साबित हुई है। पिछले दिनों चीन में फिल्म रिलीज होने के बाद से ही इसका प्रभाव लगातार दर्शकों में बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म सोमवार तक 2.5 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में बेहतरीन कमाई करने वाली एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' भी चीन में जल्द ही 2000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। वैसे आमिर की पिछली 'पीके' ने भी चीन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, अब इसे देखकर तो यही कहा जाएगा कि आमिर ने न सिर्फ भारत के दर्शकों को बल्कि चीन के लोगों को भी अपना दीवाना बना लिया है।

गौरतलब है कि 'दंगल' 5 मई को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और सिर्फ चीन में ही इसने 1,154 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आमिर की 'दंगल' को भारत से ज्यादा विदेशों में सराहा गया है। इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 387 करोड़ रुपए की है। सनी लियोन ने किया सलमान और अपने रिश्ते पर बड़ा खुलासा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement