Friday, April 26, 2024
Advertisement

दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन (2015)

नई दिल्ली: अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री 2015 की दूसरी तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 33 करोड़ इकाई रही। मोबाइल फोन बिक्री में यह 2013 के बाद से सबसे कम वृद्धि दर

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: September 05, 2015 16:33 IST
दुनिया के 10 सबसे...- India TV Hindi
दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन (2015)

नई दिल्ली: अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री 2015 की दूसरी तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 33 करोड़ इकाई रही। मोबाइल फोन बिक्री में यह 2013 के बाद से सबसे कम वृद्धि दर रही। गार्टनर का कहना है कि चीन में घटती बिक्री का असर आलोच्य तिमाही में मोबाइल फोन की बिक्री पर रहा।

इसके अनुसार उपयोक्ताओं को स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री आलोच्य तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 32.967 करोड़ इकाई रही जो 2014 में 29.038 करोड़ फोन रही थी। इसके अनुसार उदीयमान बाजारों में सस्ते 3जी व 4जी स्मार्टफोन की मांग तो बढ रही है लेकिन कुल स्मार्टफोन बिक्री का रख मिला जुला रहा। आपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से आलोच्य तिमाही में एंड्रायस ओएस का बाजार हिस्सा 82.2 प्रतिशत रहा। iOS ऑपरेटिंग सिस्टम  का हिस्सा 14.6 प्रतिशत व विंडोज का 2.5 प्रतिशत रहा।

इस मौसम के त्योहार में कई कंपनियां स्मार्टफोन पेश करती है। ऐसे में ग्राहक के लिए निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन सा बेहतर है और कौन सा नहीं। Techradar.com नामक साइट ने विश्व के 10 बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची बनाई है। इन फोन का परिक्षण चिलचिलाती धूप और कड़ी टेस्टिंग के बाद सूची तैयार की गई है। यह सूची पावर, स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और पैसों के आधार पर बनाई गई है।

sm

1. Samsung Galaxy S6

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड

स्क्रीन साइज- 5.1 इंच

रेजोल्यूशन- 1440X2560

मेमोरी- 3GB

स्टोरेज- 32GB/64GB/128GB

बैट्री- 2550mAh

रियर कैमरा- 16MP

फ्रंट कैमरा- 5MP

sm

2. iPhone 6

ऑपरेटिंग सिस्टम-iOS 8

स्क्रीन साइज- 4.7 इंच

रेजोल्यूशन- 1334X750

मेमोरी- 1GB

स्टोरेज- 16GB/64GB/128GB

बैट्री- 1818mAh

रियर कैमरा- 8MP

फ्रंट कैमरा- 1.2MP

अगली स्लाइड में जानिए और स्मार्टफोन के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement