Friday, March 29, 2024
Advertisement

सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल, निफ्टी 8060 के पार

नई दिल्ली। एशियाई बाजार में आई तेजी के कारण हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू स्‍टॉक मार्केट में बड़ा उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: October 05, 2015 11:25 IST
सेंसेक्स में 400 अंकों...- India TV Hindi
सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल, निफ्टी 8060 के पार

नई दिल्ली। एशियाई बाजार में आई तेजी के कारण हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू स्‍टॉक मार्केट में बड़ा उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल (10:56) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382 अंक चढ़कर 26,600 के स्तर के पार पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 26,645 का हाई लगया। वहीं, निफ्टी 110 अंक की तेजी के साथ 8060 के ऊपर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में आई तेजी के कारण घरेलू मार्केट में जोरदार तेजी आई है। वहीं आरबीआई ने अनुमान से ज्यादा ब्याज दरें घटाई है। इसके कारण छोटी अवधि में तेजी बनी रह सकती है।

इन सेक्टरों में जोरदार तेजी

बाजार में सेक्टरों पर नजर डालें तो बैंक निफ्टी 2.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सर्विस सेक्टर में 1.80 फीसदी का उछाल बना हुआ है। इंफ्रा सेक्टर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक 1.77 फीसदी और फाइनेंशियल सेक्टर करीब 3 की मजबूती दिखा रहे हैं।

दिग्गजों में टाटा मोटर्स 4.53 फीसदी उछला है और एचडीएफसी 2.83 फीसदी ऊपर है। टीसीएस में 2.77 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 2.46 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। आईसीआईसीआई बैंक 2.23 फीसदी मजबूत है। एलएंडटी और एनटीपीसी में 1.83 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन ने कहा कि बाजार के मूड में इस सुधार की वजह ग्लोबल मार्केट में तेजी और शार्ट कवरिंग देनों ही हैं। टंडन के मुताबिक आईटी कंपनियों से बेहतर नतीजे की उम्मीद है। इंफोसिस के नतीजे बेहतर रहेंगे। वहीं प्राइवेट बैंकों में निवेश से फायदा मिल सकता है। आनंद टंडन का मानना है कि बाजार में अभी 200-300 अंकों का रैली और मुमकिन है।

 एशियाई मार्केट्स की मजबूत शुरुआत

सोमवार के सत्र में एशियाई मार्केट्स की मजबूत शुरुआत हुई है। लगातार तीसरे सत्र में सभी बड़े बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई करीब 200 अंक की तेजी के साथ 16,473 के स्तर पर आ गया है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग का बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसैंग में शुक्रवार को 600 अंक की बड़ी तेजी आई थी, आज 430 अंक उछलकर 22,000 के महत्वपूर्ण स्तर के नजदीक पहुंच गया है। हालांकि चीन के मार्केट्स 7 अक्टूबर तक नेशनल हॉलिडे के चलते बंद रहेंगे। इसके अलावा दक्षिण कोरिया और ताइवान के बेंचमार्क इंडेक्स एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।

यह भी पढ़ें-

मेरा जो काम है, मैं करता हूं: राजन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement