Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ क्या आपकी भी आधी रात को खुलती है नींद, हो सकती है ये हैरान करने वाली वजह

क्या आपकी भी आधी रात को खुलती है नींद, हो सकती है ये हैरान करने वाली वजह

आधी रात में नींद खुलती हैं तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Less sleeping- India TV Hindi Less sleeping

हेल्थ डेस्क: आपने अगर ध्यान दिया होगा तो अक्सर रात के वक्त ऐसा एक टाइम जरूर होता है जब आपकी नींद अचानक से खुल जाती है। आपके साथ भी अगर ये लगातार हो रहा है तो संभल जाइये क्योंकि आगे जाकर ये भयंकर बीमारी का रुप ले सकती है। आपको जानकर काफी आशचर्य होगा अचानक से नींद खुलने के कई कारण है लेकिन कई लोग इसको लेकर जागरुक ही नहीं है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज आपको हम बताएंगे आधी रात को नींद खुलने की ये है असली वजह और कौन सी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।

आज कल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि लोग ऑफिस और पैसे कमाने के चक्कर में यह भी भूल जाते हैं कि 8 घंटे की नींद भी जरूर होती है। दिन हो या रात लोग लगे रहते हैं  अपने काम..कैसे क्या करें कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। इसके चक्कर में लोग अपनी लाइफस्टाइल का अपने ही हाथों खुन कर लेते हैं और इन्हीं सब की वजह से आपको कई तरह की बीमारी का शिकार हो जाते हैं जैसे नींद का न आना, टेंशन, डिप्रेशन, गुस्सा का शिकार होना।

बता दें कि दिन भर की थकान के बाद अगर सुकून की नींद मिल जाए तो दूसरे दिन नई शुरुआत करना बहुत ही फ्रेश होता है। लेकिन यह रात की सुकून भरी नींद हर किसी के खाते में दर्ज नहीं होती है। इस बीमारी को नाइट ड्रेड के नाम से जाना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अधि‍कतर कामकाजी लोगों को रात में बार-बार जगने की आदत पड़ जाती है। अगर आपकी आंख भी रात में सोते समय बेमतलब ही कई बार खुलती है तो आप कटस्ट्रोफिसिंग या नाइट ड्रेड नामक बीमारी के शि‍कार हो सकते हैं। इस बीमारी में आधी रात में नींद खुल जाती है और इंसान चौंक कर बैठ जाता है।

यहां भी पढें:

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर-

Latest Lifestyle News