A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ये है 'फर्जी' बाबाओं का लिस्ट, कोई रेप केस में अंदर तो किसी पर लगा है शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाने का आरोप

ये है 'फर्जी' बाबाओं का लिस्ट, कोई रेप केस में अंदर तो किसी पर लगा है शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाने का आरोप

रातों रात प्रसिद्धी और ऎश्वर्य पाने वाली राधे मां का जीवन विवादों से घिरा रहा है। वे केवल मात्र सांसारिक विवादों में ही नहीं घिरी बल्कि जूना अखाड़े द्वारा उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि देना भी विवादों में आ गया। उन पर लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर अखाड

Fake_Babas- India TV Hindi Image Source : PTI Fake_Babas

नई दिल्ली: धर्म भारत की संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है लेकिन धार्मिक होने की इसी वजह ने आज देश के लोगों को अंधविश्वासी बना दिया है। आज देश में अगर आप एक गरीब से भी धर्म के नाम पर कुछ मांगेंगे तो वह ना नहीं करेगा। धर्म और बाबाओं के नाम पर भारत में किसी को लूटना सबसे आसान है। यहां के बाबाओं ने भगवान के नाम का सहारा लेकर कई बार हमारे ऋषियों के पवित्र कार्यों को अपमानित भी किया है। इन्हीं विवादों से नाराज साधुओं की शीर्ष संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की एक सूची जारी की है और उन स्वंयभू बाबाओं पर कार्रवाई की मांग की है जो किसी संप्रदाय या परंपरा से नहीं हैं।

इस सूची में गुरमीत राम रहीम, रामपाल, राधे मां, आसाराम, उसके बेटे नारायण साईं, सचिदानंद गिरी, ओम बाबा, निर्मल बाबा, इच्छाधारी भीमानंद, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि के नाम शामिल हैं।

अगले स्लाइड्स में पढ़ें कुछ ऐसे ही धर्म-गुरूओं के बारे में जिसमें से कोई रेप केस में अंदर है तो किसी पर लगा है शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाने का आरोप......

Latest India News