A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy B’day: ऐश्वर्या की जिंदगी से जुड़े 5 दिलचस्प किस्से

Happy B’day: ऐश्वर्या की जिंदगी से जुड़े 5 दिलचस्प किस्से

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो लोगों को दिल जीता ही है। लेकिन उनकी खूबसूरती की बात करें तो इसे लेकर सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चे हैं। लोग अक्सर खूबसूरती की मिसाल देने के लिए भी ऐश का ही नाम लेते हैं।

Aishwarya Rai Bachchan- India TV Hindi Aishwarya Rai Bachchan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो लोगों को दिल जीता ही है। लेकिन उनकी खूबसूरती की बात करें तो इसे लेकर सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चे हैं। लोग अक्सर खूबसूरती की मिसाल देने के लिए भी ऐश का ही नाम लेते हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार ऐश्वर्या आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 1 नवम्बर, 1973 को कर्नाटक के बंगलौर में हुआ था। ऐश ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। ऐश अपनी फिल्मों और अपने दिलकश अंदाज को लेकर जितनी चर्चा में रही हैं, उतनी ही सुर्खियां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बटोरी हैं। ऐश्वर्या की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में लोग जानते भी होंगे और कई बातें जानना भी चाहते हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम ऐश से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

1. ऐश्वर्या को अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे। उन्हें पहला प्रस्ताव कैमलिन कंपनी की तरफ से मिला उस समय वह 9 स्टैंडर्ड में थीं। इसके बाद ऐश को पेप्सी, कोक और फूजी जैसे विज्ञापनों में देखा गया। उन्होंने वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड की खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 87 मॉडल्स को मात दी थी। हालांकि 2014 में वह एक कॉम्पिटीशन में बतौर चीफ गेस्ट दिखीं।

Aishwarya Rai Bachchan

2. ऐश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में आई तमिल फिल्म 'इरूअर' से की। इसके बाद वह इसी साल में रिलीज हुई फिल्म 'और प्यार हो गया' में बॉबी देओल के साथ दिखीं। ऐश्वर्या ने फिल्मों के अलावा विज्ञापनों के लिए भी काम किया है। वह अकेली ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने पेप्सी और कोकाकोला दोनों प्रतिस्पर्धी ब्रांड के विज्ञापन किए हैं।

Aishwarya Rai Bachchan

3. ऐश्वर्या डांसिंग कला में भी माहिर हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही क्लासिकल डांस के गुन सीखने शुरु कर दिए थे। उन्हें 'उमरावजान', 'देवदास' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्म में अपनी इस नृत्य कला को पेश करने का शानदार मौकी भी मिला। ऐश की मातृ भाषा तुलू है। लेकिन वह हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, मराठी, तमिल और तुलू भाषाओं में भी माहिर हैं।

Aishwarya Rai Bachchan

4. ऐश्वर्या अपने लव अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनके प्यार और ब्रेकअप के किस्सों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन ऐश का कहना है कि उन्हें अपनी लाइफ में कभी किसी पर क्रश नहीं हुआ। यहां तक की जब उनकी शादी अभिषेक बच्चन से हुई तब उन्हें उन पर क्रश नहीं था।

Aishwarya Rai Bachchan

5. ऐश की जिदंगी में काफी उतार चढ़ाव रहे। लेकिन उन्होंने हर तरह के हालातों का सामना किया। आज वह बच्चन परिवार की बहू हैं, उनकी एक बेटी अराध्या है। और अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि ऐश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फन्ने खां' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Latest Bollywood News